आयुष्मान कार्डधारको का नि: शुल्क उपचार उपलब्ध    आयुष्मान कार्डधारको का नि: शुल्क उपचार उपलब्ध    आयुष्मान कार्डधारको का नि: शुल्क उपचार उपलब्ध    आयुष्मान कार्डधारको का नि: शुल्क उपचार उपलब्ध

व्हीआईएसएम में हर्षोल्लास से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

व्हीआईएसएम में हर्षोल्लास से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

सारे देष के साथ-साथ व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज़ में भी आज 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर ने ध्वजारोहण किया, राष्ट्रीय गान हुआ एवं एनसीसी छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी दी गयी। इस अवसर पर डॉ. राठौर ने कहा कि हमारा 73वां गणतंत्र दिवस आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष की अवधि में मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस हमारे सामूहिक राष्ट्रीय उत्सव का दिन है। हमारे मान्य नेताओ के त्याग एवं वीरो के बलिदान से काफी संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली, देष का संविधान बना। जिसमें सभी नागरिको के लिये मूल कर्तव्यों, नियमो एवं कानूनो का प्रावधान किया गया। देश की आजादी के लिए बलिदान देने वालो को हम भुला नहीं सकते। आज विभिन्न जातियों, धर्मो एवं विचारधारा के लोग देष में मिलजुल कर रहते है। दुनिया के सामने हम एक उदाहरण है। पिछले वर्षो में देष ने सभी क्षेंत्रो में बहुत शानदार प्रगति की है। आज हम दुनिया में एक शक्तिशाली देश की पहचान रखते है आर्थिक ताकत है, सैन्य शक्ति है, विज्ञान-टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हमारा बोलबाला है। कोरोना महामारी के दौर में दुनिया के कई देशो को हमने वैक्सिन प्रदाय कर मानवता की अपार सेवा की है। हमने प्राकृतिक आपदाओ पर विजय प्राप्ति का रास्ता दिखाया है तेजी से बनते राष्ट्रीय राजमार्ग हमारी जीवन रेखा है। आज सभी मामलो में हमारी आवाज बहुत ध्यान से सुनी जाती है। हमारे यषस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ रहा है। दुनिया की हमसे अपेक्षाए है हम सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहना है। जो भी काम मिले, जिम्मेदारी मिले उसे पूरी क्षमता से पूरा करना है । हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है सभी का सामूहिक प्रयास ही परिणाम देता है। आने वाला कल हमारा होगा। इस अवसर पर संस्थान चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर, ग्रुप निदेषक डॉ. प्रज्ञा सिंह, समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यगण, कॉलेज एवं व्हीआईएसएम हॉस्पिटल स्टॉफ मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *