कोरोना मरीजो के लिये 50 बेड का कोबिड केयर सेंटर प्रांरभ
ग्वालियर शहर के ईकोफ्रेडली वातावरण में सर्वसुबिधा युक्त 100 बैडेड व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल में कोरोना मरीजो के लिये 50 बेड का कोबिड केयर सेंटर प्रांरभ किया गया है। जिला प्रशासन के विशेष निर्देश पर सेन्ट्रल आॅक्सीजन सप्लाई सुबिधा युक्त 25 बेड्स तैयार किये गए है। जिसमें चैबीसो घंटे डाॅक्टर्स एवं नर्सिंग केयर की समुचित सुबिधा उपलब्ध की जा रहीं है। मरीजो के खान-पान की विशेष व्यवस्था प्रशिक्षित डाटिशियन की देखरेख में की गई है। अस्पताल में एसी एवं नाॅन एसी रूम भी उपलब्ध करवाये जा रहें है। हाॅस्पिटल प्रशासन मरीजो के लिये कम से कम दर पर सम्पूर्ण सुबिधा सहित चिकित्सा उपलब्ध करवा रहा है। हाॅस्पिटल में भर्ती होने या अन्य किसी भी विषय से सम्बन्धित जानकारी के लिये निम्न नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सम्पर्क सूत्र:- 8370004117, 8370004118, 0751-2970027