पूर्व मंत्रीद्वय ने वीआईएसएम हाॅस्पिटल को दिए आॅक्सीजन कन्संट्रेटर ‘‘द राईजिंग वल्र्ड फाउंडेशन’’ ने उपलब्ध कराए हैं कन्संट्रेटर
पूर्व मंत्रीद्वय ने वीआईएसएम हाॅस्पिटल को दिए आॅक्सीजन कन्संट्रेटर
‘‘द राईजिंग वल्र्ड फाउंडेशन’’ ने उपलब्ध कराए हैं कन्संट्रेटर
ग्वालियर। कोरोना महामारी के बीच संक्रमितों का बेहतर उपचार हो और उन्हें समय पर ऑक्सीजन मिले इस उद्देश्य से ‘‘द राईजिंग वल्र्ड फाउंडेशन’’ द्वारा वीआईएसएम हाॅस्पिटल को जीवनदायिनी ऑक्सीजन उपकरण कन्संट्रेटर प्रदान किए गए। प्रदेश की पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह एवं ध्यानेन्द्र सिंह ने संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर को प्रदान किए। यह उपकरण फाउंडेशन की संचार निदेशक श्रीमती नंदनी सिंह झाबुआ एवं पीताम्बर प्रताप सिंह द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। इस दौरान पूर्व मंत्रीद्वय ने कहा कि हमने ऐसा भी दौर देखा है जब ऑक्सीजन न मिलने से संक्रमितों का उपचार करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। निश्चित रूप से यह कन्संट्रेटर जीवनदायिनी साबित होंगे। साथ ही कोरोना काल के दौरान व्हीआईएएसम हाॅस्पिटल द्वारा किये गए अतुलनीय कार्य की सराहना की और कहा कि संस्था इस कार्य के लिये बधाई की पात्र है। इस दौरान उन्होंने वीआईएसएम परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, समूह निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, अस्पताल अधीक्षक एवं छाती रोग विशेषज्ञ डाॅ. एके गुप्ता, अस्पताल के निदेशक मनोज कुमार सिंह, डाॅ. आदित्य भार्गव, नर्सिंग स्टाॅफ आदि उपस्थित रहे।