व्हीआईएसएम हॉस्पिटल का स्वास्थ्य शिविर रौरा में आज
100 बिस्तरीय मल्टीस्पेशलिटी व्हीआईएसएम हॉस्पिटल झांसी रोड़ तुरारी, ग्वालियर के तत्वावधान में कैलाशवासी राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आज दिनांक 18/09/2021 को ग्राम रौरा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने बताया कि शिविर पूर्व मंत्रीगण श्रीमती माया सिंह एवं श्री ध्यानेन्द्र सिंह के आतिथ्य में प्रारंभ होगा। जिसमें मेडीसिन के डॉ. के.के. गुप्ता, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. ए.के. गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरभी गुप्ता, दन्त चिकित्सक डॉ. विक्रम मिलन, जनरल फिजिशियन डॉ. आदित्य भार्गव, एवं अन्य चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियो की जाँच एवं परामर्श दिया जायेगा साथ ही षिविर में निःशुल्क दवाईयाँ भी उपलब्ध कराई जायेंगी। शिविर में शुगर, बीपी, स्त्री रोग, दॉतो, मलेरिया एवं अन्य रोगो की जाँचे अनुभवी चिकित्सकों द्वारा की जायेगी। शिविर प्रातः 09 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्राम रौरा में राम जानकी मंदिर में आयोजित किया जायेगा। डॉ. राठौर ने बताया कि व्हीआईएसएम हॉस्पिटल का उद्देश्य बीमार ग्रामवासियों को उनके द्वार जाकर स्वास्थ्य लाभ पहुचाना है इसलिये निःषुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हॉस्पिटल आयुष्मान भारत निरामयम कार्ड धारको का निःशुल्क ईलाज भी कर रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारा चिकित्सा शिविर ग्रामीणो की चिकित्सा के साथ-साथ महामारी डेगू के प्रभाव को भी कम करने में सहायक होगा ।