व्हीआईएसएम हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
व्हीआईएसएम हॉस्पिटल ग्वालियर द्वारा डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में आज दिनांक 02/07/2022 को ए.एम.आई.शिशु मंदिर में अस्पताल के प्रभारी डॉ. आदित्य भार्गव एवं अस्पताल की टीम के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। आयोजित शिविर में विद्यालय में अध्यननरत् छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों एवं शिक्षकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में मेडीसिन, जनरल फीजिशियन, ऑखो एवं दॉतो के डॉक्टर्स के द्वारा परीक्षण किया गया। तथा अस्पताल के डॉक्टर्स के द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वस्थ्य जीवन शैली के लिऐ योग, व्यायाम, मन पंसद के खेलो के लिये खुले मैदान में खेलना साईकलिंग करना तथा दॉतो की साफ-सफाई करना, फास्ट फूड से बचना, हॉथ पैरो के नाखूनो की साफ सफाई रखना आदि बातो को कई उदाहरण देकर समझाया। स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा उनकी कई स्वास्थ्य संबंधी जिज्ञासाओं का डॉक्टरो द्वारा समाधान किया गया। इस अवसर की स्कूल की प्राचार्या डॉ. वीना सिंह द्वारा अस्पताल के समस्त डॉक्टर्स, नर्सेस एवं कर्मचारियों का स्कूल में शिविर आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया।