आयुष्मान कार्डधारको का नि: शुल्क उपचार उपलब्ध    आयुष्मान कार्डधारको का नि: शुल्क उपचार उपलब्ध    आयुष्मान कार्डधारको का नि: शुल्क उपचार उपलब्ध    आयुष्मान कार्डधारको का नि: शुल्क उपचार उपलब्ध

व्हीआईएसएम हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर – ग्रामीणो ने उठाया लाभ

व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के तत्वावधान में ग्राम रौरा, ग्वालियर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ व्हीआईएसएम ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। शिविर में लगभग 250 से अधिक ग्रामीणवासियो ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, उन्हें विभिन्न बीमारियों से सम्बन्धित दवाईयाँ निःशुल्क वितरित की गई । शिविर में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, ईसीजी, पैप स्मीयर एवं अन्य जाँचे निःशुल्क की जा रही है। शिविर सुबह 09 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. राठौर ने बताया कि व्हीआईएसएम हॉस्पिटल ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आर्थिक रूप से कमजोर रोगियो की निःशुल्क चिकित्सा की है। यह एक पवित्र मानवीय कार्य है । इस शिविर में खास बात यह है कि इसमें किसी भी जाँच का पैसा नहीं लिया जाता और दवाईयाँ भी मुफ्त में बाँटी जा रही है । मैं आपको बताना चाहूगा कि व्हीआईएसएम हॉस्पिटल द्वारा अपने निःशुल्क शिविरो की श्रृखला में पूरे वर्ष हमारे हॉस्पिटल द्वारा प्रत्येक ग्रामों में निःशुल्क कैंप लगाऐं जाते है। निश्चित ही ऐसे शिविरों से ग्रामीणजन लाभान्वित होंगे। खासकर ऐसे रोगी जो शहर में जाकर महंगा ईलाज नहीं करवा सकते उन्हें उनके द्वार पर जाकर निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराना व्हीआईएसएम हॉस्पिटल की विशेषता रहेती है। शिविर में व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के टीबी एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. ए.के. गुप्ता, गायकेनोलाजिस्ट डॉ. अर्चना गोयल, जनरल फिजिशियन डॉ. नरेश शर्मा, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल पाठक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका यादव, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सरमिस्ठा शर्मा सहित नर्सिंग स्टॉफ के सदस्य मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *