व्हीआईएसएम हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर – जरूरतमंदो को मिला लाभ
व्हीआईएसएम हॉस्पिटल ग्वालियर द्वारा आज दिनांक 02/12/2023 को ग्राम बिलौआ में काली माता के मंदिर में व्हीआईएसएम हॉस्पिटल की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। आयोजित शिविर में क्षेत्रवासियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस शिविर मे ंलगभग 300 लोगो ने परामर्श लिया । शिविर में मेडीसिन, जनरल फीजिशियन, ऑखो, दॉतो छाती रोग विशेषज्ञ, महिला एवं प्रसूति रोग एवं फिजियोथेरेपी डॉक्टर्स के द्वारा परीक्षण किया गया। शिविर में ई.सी.जी., पैप स्मीयर, ऑखो की जॉच, दॉतो की जॉच, बीपी, शुगर जैसी अन्य बीमारयों की जॉच निःशुल्क की गई इसके साथ क्षेत्रवासियों को निःशुल्क दवाईयॉ भी वितरित की गई। इस मौके पर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. सुनील राठौर ने उपस्थित लोगो को बताया कि बदलते मौसम में डेगु एवं निमोनिया तैजी से अपने पैर पसार रहा है इसी उद्देश्य के साथ आज हमारी टीम आपके ग्राम में आई है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को अस्पताल की उपलब्धियॉ और विशेषताऐं साझा की उन्होेंने यह भी कहा कि बेहतर इलाज के लिए कही ईधर उधर न भटके हमारी पूरी टीम हर वक्त आपकी सेवा में हमेशा तैयार रहती है। मैं आपको बताना चाहूगा कि व्हीआईएसएम हॉस्पिटल द्वारा अपने निःशुल्क शिविरो की श्रृखला में ग्रामीण क्षेत्रों में ओर भी चिकित्सा शिविर आयोजित किये जाने है । निश्चित ही ऐसे शिविरों से ग्रामीणजन लाभान्वित होंगे। खासकर ऐसे रोगी जो शहर में जाकर महंगा ईलाज नहीं करवा सकते उन्हें उनके द्वार पर जाकर निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराना व्हीआईएसएम हॉस्पिटल की विशेषता रहेती है। इस मौके पर समस्त हॉस्पिटल स्टॉफ मौजूद रहा।