व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल ने स्कूल के बच्चों का किया स्वास्थय परीक्षण
आज दिनांक 02/07/2024 को व्हीआईएसएम ग्रुप के अन्तर्गत संचालित व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल ने ए.एम.आई शिशु मंदिर विद्यालय, ग्वालियर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें बडी़ संख्या मंे विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों ने भाग लिया। इस शिविर में मधुमेह, बी.पी., दंत रोग, आँखो का चैकअप, जैसी बीमारियों का निःशुल्क परीक्षण किया गया। शिविर में लगभग 250 विद्यार्थियों ने चिकित्सा लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल के अधीक्षक डाॅ. ए.के. गुप्ता ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि हम अपने जीवन के छोटी छोटी आदतों में सुधार करके कैसे स्वस्थ रह सकते है। जैसे खेलने के बाद अच्छी तरह से हाथों को साफ करना, भोजन को चबा -चबा कर खाना इसके बाद रात में दाॅतो को साफ करना ऐसी अनेको आदतों से हम अपने आपको स्वस्थ रख सकते है। साथ ही उन्होंने बताया कि व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल में शहर के प्रतिष्ठित डाॅक्टर्स के द्वारा सर्वश्रेष्ठ इलाज कम खर्च में किया जाता है। उन्होंने बताया कि हाॅस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारको को निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर डाॅ. प्रतीक्षा अग्रवाल(दंत रोग), डाॅ. सचिन रावत (नेत्र रोग), डाॅ. नरेन्द्र सिंकरवार (जनरल फिजिशियन) के साथ नर्सिंग स्टाॅफ मौजूद रहा।