आयुष्मान कार्डधारको का नि: शुल्क उपचार उपलब्ध    आयुष्मान कार्डधारको का नि: शुल्क उपचार उपलब्ध    आयुष्मान कार्डधारको का नि: शुल्क उपचार उपलब्ध    आयुष्मान कार्डधारको का नि: शुल्क उपचार उपलब्ध

व्हीएसआईएम में मनाया गया “आजादी का अमृत महोत्सव”

व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज में 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर संस्थान परिसर में चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर ने राष्ट्र ध्वज फहराया .राष्ट्र गीत का गायन हुआ. एनसीसी के कैडेट्स ने आकर्षक परेड कर सलामी दी. छात्र छात्राओ की टोली ने सम्मोहित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. राष्ट्र भक्ति से परिपूर्ण गीत सुनाकर पूरा माहोल सुखमय कर दिया.


चेयरमैन डॉ सुनील राठौर ने इस अवसर पर अपने सन्देश में कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है .75 वर्ष की अवस्था पाकर आज हम एक परिपक्व राष्ट्र है. यह हमारा सोभाग्य है कि हम स्वतंत्र भारत में जी रहे है, रह रहे है, हम अपने भाग्य विधाता है. अपनी इच्छानुसार अपना जीवन जी रहे है व्यवसाय कर रहे है .यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. हमारे पूर्वजो ने इस आजादी के लिए अकथनीय लड़ाई लड़ी है . बलिदान दिये है.अंग्रेजो ने उन पर अत्याचार किये, सजाये दी,कइयो को फासी दी गयी. देश का दुखद विभाजन हुआ.तब जाकर आजादी का बिगुल बजा . आजादी के पश्चात नए भारत ने अपने पुर्ननिर्माण की ओर मजबूत यात्रा शुरू की. सारी परेशानियों – रूकावटो के बावजूद देश प्रगति के सोपान चढ़ता गया. आज हम दुनिया में एक सशक्त देश है . सभी क्षेत्रो में हमारी प्रगति विश्व पटल पर एक उदहारण है. आज हम दुनिया की सबसे तेज बढती अर्थव्यवस्था है, औधोगिक शक्ति है, रक्षा क्षेत्र में महाशक्ति के रूप में स्थान रखते है . विश्व व्यापार में महत्पूर्ण भूमिका निभा रहे है. आज सारी दुनिया हमारी आवाज ध्यान से सुनती है . हमारी प्रगति से प्रेरणा ले रही है. हमारे यशस्वी प्रधान मंत्री जी अपने विजन से देश का मान बढ़ाया है .आज हम देश दुनिया की समस्याओ के निराकरण में निर्णायक भूमिका निभाने की स्थिति में है.आने वाला समय भारत का है. देश का प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्यो का पालन पूरे समर्पण एवं निष्ठा से करे, यही सच्ची देश सेवा होगी. हमारा देश विविधता में एकता का देश है .यहाँ सभी धर्मो, जातियों , समुदायों के लोग आपस में मिलझुल कर रहते है, अपने धर्म, संस्कृति का पालन करते है. सभी नागरिक देश के निर्माण में भागीदार है. यही हमारी परम्परा है . हमारे महापुरुषों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर हम एक सम्रद्ध राष्ट्र का सपना साकार करेंगे यही मेरी कामना है. संस्थान के एन सी सी कैडेट्स एवं छात्र छात्राओ ने ग्राम तुरारी में तिरंगा यात्रा भी निकाली. इस अवसर पर ग्रुप निदेशक डॉ प्रज्ञा सिंह, समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य गण , व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के चिकित्सक, समस्त प्राध्यापक , कर्मचारी के छात्र छात्राए उपस्थित रहे. अतः में मिष्ठान वितरण किया गया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *