व्हीआईएसएम हॉस्पिटल ग्वालियर के तत्वावधान में सोमवार दिनांक 06/09/2021 को भितरवार के कमला लॉज में स्वास्थ्य षिविर का आयोजन हुआ।
व्हीआईएसएम हॉस्पिटल ग्वालियर के तत्वावधान में सोमवार दिनांक 06/09/2021 को भितरवार के कमला लॉज में स्वास्थ्य षिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 100 से अधिक मरीजों की जांच की गई और आवष्यक परामर्ष दिया गया। षिविर में जांच कराने को लेकर भीड उमडी और ग्वालियर से पहुची विषेषज्ञों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। सुबह 10बजे से दोपहर तक निःषुल्क स्वासथ्य परीक्षण षिविर आयोजित किया गया। षिविर में दंत रोग, सर्दी, जुकाम, पेट दर्द, हड्डी रोग, खुजली, प्रसूति रोग, ब्लड प्रेषर, ब्लड शुगर आदि की जांच की गई। 5 घंटे चले निःषुल्क स्वस्थ्य परीक्षण षिविर में बच्चों के अलावा क्षेत्र की महिलाओं और पुरूषो ने भी पहुचकर स्वास्थ्य सम्बधी जांच कराई और डॉक्टर का परामर्ष लिया। षिविर में हॉस्पिटल ईन्चार्ज डॉ. आदित्य भार्गव, छाती रोग विषेषज्ञ डॉ. ए.के. गुप्ता, हड्डी रोग विषेषज्ञ डॉ. डी.के. गुप्ता, स्त्री रोग विषेषज्ञ सुरभी गुप्ता, जनरल फिजिषियन अशोक गुप्ता और स्टॉफ समेत उपस्थित रहें।