व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के स्वास्थ्य षिविर में उमडे़ ग्रामीण
व्हीआईएसएम हॉस्पिटल ग्वालियर के तत्वावधान में बुधवार को चीनौर तहसील के बलारी माता मंदिर के पास स्थित यषोदा उत्सव वाटिका में निःषुल्क स्वास्थ्य का आयेजन किया गया। षिविर में 125 से अधिक मरीजों की जांच की गई और आवष्यक परामर्ष दिया गया। षिविर में जांच कराने को लेकर सुबह से ही भीड़ उमड़ी। ग्वालियर से आई विषेषज्ञों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। 50 लोगों को वैक्सीनेषन का पहला और दूसरा डोज भी लगाया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण षिविर लगाया गया, षिविर में दंत रोग, सर्दी, जुकाम, पेट दर्द, हड्डी रोग, खुजली, प्रसूति रोग, ब्लड प्रेषर, ब्लड शुगर आदि की जांच की गई। निःषुल्क स्वास्थ्य परक्षण षिविर में बच्चों के अलावा क्षेत्र की महिलाओं और पुरूषों ने भी पहंुचकर स्वास्थ्य संबंधी जांच कराई और डॉक्टरों से परामर्ष लिया । स्वास्थ्य षिविर में हर प्रकार के रोगों से पीड़ित लोगों की जांच कर उपचार विधि बताई गई। इस अवसर पर षिविर में व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर के अलावा हॉस्पिटल इन्चार्ज डॉ. आदित्य भार्गव, छाती रोग विषेषज्ञ डॉ. एके गुप्ता, हड्डी रोग विषेषज्ञ डॉ. डीके गुप्ता, स्त्री एवं प्रसूति रोग विषेषज्ञ सुरभि गुप्ता, जनरल फिजिषियन अषोक गुप्ता, फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर पूजा गुप्ता और स्टॉफ उपस्थित रहा।