व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के बिलौआ निःशुल्क शिविर में मरीजों का हुजूम
100 बिस्तरीय मल्टीस्पेशलिटी व्हीआईएसएम हॉस्पिटल झांसी रोड़ तुरारी ग्वालियर द्वारा कै. राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में आज दिनांक 23/09/2021 को ग्राम बिलौआ में आयोजित हुए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में रोगियों की काफी भीड़ रहीं शिविर का प्रांरभ श्रीमती ईमरती देवी जी पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन के आतिथ्य में हुआ। जिसमें विभिन्न रोगो जैसे छाती रोग, स्त्री रोग, दॉतो का चैकअप, मलेरिया, शुगर, बीपी की जांच ईसीजी, पैप्स ईस्मीयर एवं अन्य जांचे अनुभवी चिकित्सकों द्वारा की गई, साथ ही रोगियों को परामर्श दिया एवं निःशुल्क दवाईयॉ भी उपलब्ध कराई। मुख्य अतिथि श्रीमती ईमरती देवी जी ने अपने उद्बोदन में व्हीआईएसएम हॉस्पिटल द्वारा गॉव-गॉव जाकर रोगियों की सेवा करने के कार्य को असाधारण बताया। विशेषकर निःशुल्क चिकित्सा जॉचे एवं दवाईयों का वितरण सच्ची जन सेवा है। व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने शिविर के लिये मंदिर परिसर उपलब्ध काराने हेतु चौरसिया समाज का धन्यवाद देते हुए चिकित्सकों का आभार माना। उन्होंने कहा कि शिविर में मरीजों का हूजूम इस बात का स्पष्ट संकेत है कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा शिविरों की अत्यन्त आवश्यकता है। व्हीआईएसएम हॉस्पिटल अपने इस प्रयास को जारी रखेगा ताकि रोग मुक्त समाज का निर्माण हो । हम भारत सरकार की योजना आयुष्मान भारत निरामयम के कार्ड धारको का निःशुल्क ईलाज भी प्राथमिकता पर कर रहें है।

 Previous Post
Previous Post Next Post
Next Post