व्हीआईएसएम हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
व्हीआईएसएम हॉस्पिटल ने ग्राम चाँदपुर डबरा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ श्रीमती ईमरती देवी माननीय अध्यक्षा लघु उद्योग निगम, मध्य प्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। शिविर में 400 से अधिक ग्रामीणवासियो ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, उन्हें विभिन्न बीमारियों से सम्बन्धित दवाईयाँ निःशुल्क वितरित की एवं चिकित्सकों ने उन्हे बीमारियों की रोकथाम एवं उनसे बचाव के तरीके भी बताऐं। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती ईमरती देवी ने व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के प्रयासो की प्रशंसा करते हुऐ कहा कि पूर्व में भी इस हॉस्पिटल ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आर्थिक रूप से कमजोर रोगियो की निःशुल्क चिकित्सा की है। यह एक पवित्र मानवीय कार्य है । इस शिविर में खास बात यह है कि इसमें किसी भी जाँच का पैसा नहीं लिया जाता और दवाईयाँ भी मुफ्त में बाँटी जाती है अर्थात यह सही अर्थो में सेवा कार्य है। मुझे बताया गया है कि व्हीआईएसएम हॉस्पिटल द्वारा अपने निःशुल्क शिविरो की श्रृखला में ग्रामीण क्षेत्रों में ओर भी चिकित्सा शिविर आयोजित किये जाने है । निश्चित ही ऐसे शिविरों से ग्रामीणजन लाभान्वित होंगे। खासकर ऐसे रोगी जो शहर में जाकर महंगा ईलाज नहीं करवा सकते उन्हें उनके द्वार पर जाकर निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराना व्हीआईएसएम हॉस्पिटल की विशेषता रहीं है। यह हॉस्पिटल की स्वस्थ्य समाज के संकल्प को साकार करने का अदभुद प्रयास है। यह अन्य चिकित्सालयों के लिए एक संदेश है। में व्हीआईएसएम को चिकित्सा शिवर के आयोजन कि लिये धन्यवाद देती हूॅ। शिविर में व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. अनित कुमार जायसवाल, टीबी एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. ए.के. गुप्ता, गायकेनोलाजिस्ट डॉ. अर्चना गोयल, जनरल फिजिशियन डॉ. आदित्य भार्गव सहित नर्सिंग स्टॉफ के सदस्य मौजूद रहें।

 Previous Post
Previous Post Next Post
Next Post