व्हीआईएसएम में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस
व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज के अन्तर्गत संचालित जय इंस्टीटयूट आॅफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च में आज दिनांक 11/7/2023 को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माॅ सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुई । कार्यक्रम मंे विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागियों ने विश्व जनसंख्या दिवस मनाए जाने के उद्देश्यों के प्रति ध्यान खीचा। उन्होंने बताया कि आज हम विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाले देश है । आधुनिक समय में अधिक जनसंख्या को प्रगति के लिये बोझ न मानते हुए अधिक कामगार युवा शक्ति के रूप मंे देखा जा रहा है। आज हमारी अधिक जनसंख्या होने के बाद भी हम अपनी मानव शक्ति का अधिक कुशलता से उपयोग करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति के आायाम गण रहें है। दुनिया को हमने कई डाक्टर्स, इंजीनियर, वैज्ञानिक दिए है जो विभिन्न देशो के उच्च पदो पर कार्य कर रहें है और शोध कार्य कर रहें है। दरअसल हमने अपनी जनसंख्या का उपयोग ‘‘ वसुधेव कुटुम्बकमः ’’ की भावना को आगे रखते हुए किया है। यह सही है कि अधिक जनसंख्या होने से कई युवा रोजगार से वंछित रह जाते है किन्तु इसका उपयोग वे नए स्टार्टअप प्रांरभ करने एवं नए – नए प्रयोग करने में लगा रहें है। प्रतियोगिता के निर्णायको ने बीएससी नर्सिंग सत्र 2022-23 के छात्र आकाश साहू को प्रथम स्थान, बीएससी नर्सिंग सत्र 2020-21 के छात्र रामशंकर पाठक को द्धितीय स्थान एवं सत्र 2019-20 के छात्र शुभम मिश्रा को तृतीय स्थान के योग्य पाया। विजेताओं को ग्रप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह ने पुरस्कार एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किये । इस अवसर पर नर्सिंग प्राचार्या सहित समस्त स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।