व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर – मरीजो ने अठाया लाभ

व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल द्वारा आज दिनांक 22/03/2025 को ग्राम आंतरी में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बडी़ संख्या मंे बीमार, ग्राम वासियों ने विभिन्न जाँचे करवाकर समूचित चिकित्सा प्राप्त की। इस शिविर में मधुमेह, बी.पी., छाती रोग, दंत रोग, जैसी अन्य बीमारियों का निःशुल्क परीक्षण कर, उनको निःशुल्क दवाईयाॅ वितरित की गई साथ ही बाजार में हो रही महंगी – मंहगी जाॅचें निःशुल्क की गई। शिविर में लगभग 280 मरीजो ने चिकित्सा लाभ प्राप्त किया। इस मौके पर हाॅस्पिटल के संचालक डाॅ. सुनील राठौर ने बताया कि हमारा व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल पिछले कई वर्षो से ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क शिविरो का आयोजन करते हुए हर जरूरतमंद को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराता रहा है। हमारा मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कुछ ऐसे लोग है जो ईलाज से वंछित रह जाते है एवं छोटी-छोटी बीमारियों को गंभीर बना लेते है। हम ऐसे कैम्प के माध्यम से बीमारी का प्रारंभिक स्तर पर ही उपचार करते है। इसके साथ उन्होंने कहा कि व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल में प्रतिदिन अनुभवी डाॅक्टरो से निःशुल्क ओपीडी प्रदान की जाती है। शहर से कम दामों पर हम जाॅचे एवं आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क ईलाज भी किया जा रहा है। मैं ग्राम आंतरी के नागरिको को आश्वस्त कर देना चाहता हूँ कि कभी भी आवश्यकता पडने पर वे हमारे हाॅस्पिटल में प्राथमिकता पर चिकित्सा लाभ ले सकते है। इस अवसर पर हाॅस्पिटल के समस्त डाॅक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाॅफ उपस्थित रहा