व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल में हुआ कुल्हे का सफल प्रत्यारोपण
व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल में कुल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया गया। हाॅस्पिटल में विभिन्न बिमारियों का न केबल ईलाज किया जा रहा है बल्कि सभी तरह के जटिल आॅपरेशन 24 घंटे किये जा रहें है। हाॅस्पिटल में आुयष्मान कार्ड धारको का मुफ्त ईलाज किया जाना जारी है। हाल ही में हाॅस्पिटल के चिकित्सको के दल ने अटेर रोड़ भिण्ड के रहने वाले मलखान सिंह का आयुष्माान योजना के तहत कुल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया गया। आॅपरेशन के पश्चात् रोगी ने बताया कि वे स्वस्थ्य महसूस कर रहें है एवं डाॅक्टरो ने उन्हे चलाकर आश्वस्थ किया की वे पूर्व की तरह चल-फिर सकेंगे। हाॅस्पिटल के डायरेक्टर श्री मनोज कुमार ने बताया कि हमारे हाॅस्पिटल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण एवं आॅपरेशन इत्यादि की सुबिधाऐं हर समय उपलब्ध रहती है एवं यहाॅ के चिकित्सक कई जटिल बिमारियों का सफल ईलाज कर रहें है। इस कारण आस-पास के क्षेत्रों के रहवासी हमारे हाॅस्पिटल की सुबिधाओं से लाभान्वित हो रहें है।

Previous Post
Next Post